शिखर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड नर्सिंग ने छात्रों के लिए फन टूर का आयोजन किया
बदायूँ। शिखर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड नर्सिंग शेखुपुर द्वारा फन टूर का आयोजन किया गया । जिसमें संस्थान के छात्र प्रेम वंडरलैंड और वाटर किंगडम, मुरादाबाद घूमने गए। प्रेम वंडरलैंड और वाटर किंगडम को दो मुख्य भागों में विभाजित किया गया है।मनोरंजन पार्क और वाटर पार्क। मनोरंजन पार्क में कई तरह की रोमांचक सवारी जैसे हाई-स्पीड रोलर कोस्टर, स्पिनिंग राइड, बम्पर कार, स्विंग राइड, किडी राइड तथा कैरोसेल राइड का छात्रों में भरपूर आनंद लिया।

दूसरी तरफ वाटर पार्क में पानी में ठंडक और मौज-मस्ती के आधार पर कई तरह के वॉटर स्लाइड, वेव पूल, लेज़ी रिवर और स्प्लैश ज़ोन आदि रोमांचक पानी की सवारी का आनंद लिया। कुल मिलाकर प्रेम वंडरलैंड और वाटर किंगडम, मुरादाबाद में छात्रों ने मनोरंजन किया तथा जल-आधारित गतिविधियों का खूब आनंद लिया ।इस मौके पर टूर कॉर्डिनेटर निशा शर्मा, आकाश चांडक, राजीव चौहान एवं दयाराम राजपूत मौजूद रहे।
