जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में 10 दिवसीय समरकैंप का बड़ी धूमधाम से समापन हुआ
उझानी। जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल में चल रहे 10 दिवसीय समरकैंप का बड़ी धूमधाम से समापन हो गया ।
समर कैंप में बच्चों ने विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग लिया ।जिसमें मुख्यतया पैराशूट ड्रिल, फुटबॉल रिले, स्टोन पेपर सीजर्स ,अंडर ओवर पास, टीचर्स रिले ,टग आफ वार, टीचर व बच्चों के बीच टग ऑफ वार आकर्षण का केंद्र रही। विद्यार्थियों ने नृत्य संगीत तथा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी क्षमताओं का बड़ी ही दक्षता से प्रदर्शन किया ।

इस अवसर पर बच्चों ने 10 दिन के दौरान बनाई वस्तुओं की , कला प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें बच्चों की छिपी प्रतिभा को बाहर निकल कर आई। इस कला प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि रजनीश गोयल व उनकी धर्मपत्नी कनक एवम विद्यालय के चेयरमैन प्रदीप गोयल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

मुख्य अतिथि रजनीश गोयल ने बच्चों की प्रतिभा की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा बच्चों को भविष्य में इसी तरीके से ऊर्जावान रहकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया । इस अवसर पर डायरेक्टर आभा गोयल, मैनेजर शुभम गोयल , प्रगति गोयल भी उपस्थित रहे । अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्पराज सिंह के द्वारा समर कैंप के सफल आयोजन के लिए प्रबंधन तंत्र , समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं तथा सहायक कर्मियों का आभार प्रकट किया। उन्होंने बच्चों द्वारा समर कैंप में बढ़चढ़ कर की गई भागीदारी का विशेष रूप से उल्लेख किया और बच्चों के माता पिता का भी आभार जताया।
