रेलवे के फाटक से पेंटर घायल , इलाज के दौरान मौत
बरेली। पीलीभीत निवासी पेंटर रेलवे फाटक से घायल हो गया। इलाज के लिए पीलीभीत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर हालत गंभीर होने के कारण उसे बरेली जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां आज उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

पीलीभीत कोतवाली क्षेत्र के फीलखाना निवासी नसीम (45 वर्षीय) पुत्र शब्बीर पीलीभीत की ईदगाह पर पेंटर का काम कर रहा था, लौटकर आते वक्त रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था तभी रेलवे का फाटक उसके सिर से टकरा गया , इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे पीलीभीत के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया ,जहां पर उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे बरेली जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां आज उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। नसीम की पत्नी रुबीना बेगम और दो लड़के है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा
