कूड़े को लेकर मारपीट तीन घायल

बरेली । थाना केंट क्षेत्र के गांव भिंडोलिया निवासी सुखलाल पुत्र जयराम के भाई गंगाराम उसकी पत्नी देवकी ने डंडों से पिटाई कर दी जिसमें तीन लोग घायल हो गए । सुखलाल ने बताया सुबह उनकी बेटी मंजू घर के बाहर सड़क पर झाड़ू लगा रही थी झाड़ू लगाते समय कूड़ा गंगाराम की तरफ चला गया इस बात को लेकर गंगाराम ने गालियां देना शुरू कर दी। जब गलियों का विरोध किया तो गंगाराम उसकी पत्नी देवकी ने डंडों से सुखलाल पत्नी भूरी और बेटी मंजू पर हमला कर दिया तीनों घायल हो गए घायलों ने थाना कैंट में तहरीर दी पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया ।

You may have missed