अंगूठी खरीदने आये युवक ने मौका देख चोरी कर डाली 2.5 ग्राम की अंगूठी, आरोपी गिरफ्तार

बरेली । बरेली के थाना शेरगढ़ में एक व्यापारी ने अंकित कुमार पुत्र गिरधारी लाल निवासी ग्राम पदमी थाना शीशगढ़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। व्यापारी का कहना है अंकित नाम का युवक उसकी दुकान पर सोने की अंगूठी खरीदने आया और जब व्यापारी अपनी दुकान पर युवक को अंगूठी दिखा ही रहा था उसी बीच आरोपी युवक ने मौका पाकर एक सोने की अंगूठी जिसका वजन लगभग 2.73 ग्राम जिसकी कीमत करीब 19,000 रूपए है मौक़े से लेकर फरार हो गया पीड़ित ने थाने मे शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आज आरोपी युवक को रमपुरा तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया है पकड़े गये आरोपी के पास से पुलिस ने अंगूठी और घटना मे प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद की है, आरोपी युवक को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा गया।

You may have missed