अपर निदेशक विद्युत का 4 जिलों में निरीक्षण , पहुंचे जिला अस्पताल
बरेली। अपर निदेशक विद्युत इंजीनियर रवि कुमार ने प्रदेश के तीन-चार जनपदों में पहुंचकर निरीक्षण किया। बरेली जिला अस्पताल में उन्होंने अल्ट्रासाउंड ,एक्स-रे विभाग में पहुंचकर निरीक्षण किया , वहीं काफी समय से खराब पड़ी सीटी स्कैन की मशीन के बारे में भी उन्होंने कहा कि जल्द ही जो छोटी-मोटी कमियां हैं उनको दूर कर दिया जाएगा। बाकी जिला अस्पताल में उन्होंने निरीक्षण के दौरान संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि यहां कुछ कमियों को छोड़कर सब कुछ ठीक-ठाक है।
