बरेली। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर तारिक अहमद द्वारा इज्जतनगर मंडल के दौरे के दौरान मंडल सुरक्षा आयुक्त कार्यालय, इज्जतनगर एवं रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, बरेली सिटी का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त द्वारा रेलवे के विरुद्ध अपराध व यात्री संबंधी अपराधों पर चर्चा की गई तथा अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल के सदस्यों से उनके परिवादों की जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव के समन्वय बैठक भी की। निरीक्षक के दौरान पवन कुमार श्रीवास्तव मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल व नरेश कुमार मीणा निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बरेली सिटी मौजूद रहे।