बरेली। पारिवारिक सम्पत्ति विवाद व अन्य मामलों में प्रकाश अस्पताल को सीज कर दिया गया है जिसके बाद अस्पताल का स्टॉफ जिला अधिकारी के ऑफिस पहुँचा और अस्पताल को पुन्हा शुरू करने की मांग की। पहुँचे स्टाफ ने बताया कि 1 जून को सीएमओ के द्वारा अस्पताल को इस लिए सीज किया गया कि डॉ मालती व पुत्र अनमोल ने बताया था कि अस्पताल को कम्पाउडर द्वारा चलाया जा रहा है जबकि यह सरासर गलत है क्योंकि अस्पताल को डॉ एपी अग्रवाल के बड़े पुत्र डॉ अर्चित अग्रवाल द्वारा चलाया जा रहा है स्टाफ ने बताया कि 20 से 25 लोगों का स्टाफ भुखमरी पर आ जायेगा। जबकि कई लोगों का एक से चार माह का वेतन भी नहीं मिला है। मांग की गई है कि समाज की सेवा को देखते हुए अस्पताल को पुनः सुचारु रूप से चालू करने की अनुमति प्रदान की जाए क्योंकि अभी तक इलाज के मामले में प्रकाश अस्पताल की छवि बहुत अच्छी रही है। मांग करने वालों में अभिषेक, यासमीन, सीमा, सन्तोष कुमार, सोनी, मोहन, राम बेटी, कैलाश, नीलू, प्रदीप आदि मौजुद रहे।