बरेली। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के चुनाव को लेकर बैठक हुई। जिला चिकित्सालय फार्मासिस्ट संरक्षक बी सी यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन का चुनाव 28 जून को होगा। बीते 15 नवंबर को डिप्लोमा फार्मासिस्ट का चुनाव होना था लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते फार्मासिस्ट चुनाव को छह माह के लिये स्थगित किया गया कल उत्तर प्रदेश लखनऊ में कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसमें यह सुनिश्चित किया गया की 28 जून को प्रांतीय उत्तर प्रदेश डिप्लोमा फार्मासिस्ट का चुनाव होगा। जिसमें तीन से 4 हज़ार के लगभग सरकारी फार्मासिस्ट लखनऊ में चुनाव में अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसी को लेकर बरेली में भी सरकारी फार्मासिस्ट को इसकी जानकारी दी जा रही है। ताकि वह इस चुनाव में अपने मत का प्रयोग कर सकें।