न्यूरिया । बढ़ती गर्मी को देखते हुए वतन सोसाइटी ने नगर पंचायत न्यूरिया के इंडियन धर्म कांटे के पास निशुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया । जीवन में पुण्य कार्य करने के कई तरीके है। उनमें से एक कार्य प्यासे को पानी पिलाना भी है।वतन सोसाइटी के सदस्यो ने बताया कि गर्मी का महीना होने के कारण सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 3:00 बजे तक ऐसा लगता है कि इस समय आसमान से मानों आग की बारिश हो रही है धरती तप रही है। सूनी सड़क पे चल रहे राहगीरों का गला सूखा है। ऐसे में उसको ठंडा पानी मिल जाए तो यह उसके लिए अमृत से कम नहीं होगा। भीषण गर्मी व तपती धरती ने घर से निकलना मुश्किल कर दिया है। ऐसी स्थिति में वतन सोसाइटी ने प्याऊ लगाकर बहुत ही नेक पहल है इस अवसर पर वतन सोसाइटी के सदस्य मोहम्मद नईम,नितिन मंडल,मोहम्मद फईम,नित्यानंद,गुड्डू परदेशी,मोहम्मद यासीन, इफ्तिखार अहमद अब्बासी ,रियाज़ खान और भी नगर के अन्य साथियों का सहयोग रहा रिपोर्टर सुमित राठौर