तारीख पर आए पूर्व फौजी की काट दी जेब , एक जेब कतरा गिरफ्तार
बरेली। थाना कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को आँवला क्षेत्र निवासी रिटायर्ड फौजी गोपाल सिंह एक केस की तारीख पर बरेली कोर्ट आए थे कलेक्ट्रेट से कुछ दूरी पर जेब कतरो ने उनकी जेब पर ब्लेड मार कर पैसा निकालने का प्रयास किया पर वही खाना खा रहे होमगार्ड संदीप ने जैसे ही यह देखा तो तुरंत खाना छोड़कर जनता के सहयोग से एक आरोपी को पकड़ लिया जबकि दो आरोपी भाग गए। बताया जा रहा है पकड़ा गया युवक कमाल गंज फर्रुखाबाद का बताया जा रहा है जबकि उसके साथी दो युवक पंकज पुत्र सुशील एवं पंकज पुत्र अनिल भागने में कामयाब रहे। जेब कतरा के दोनो फरार साथी भी कमाल गंज के रहने वाले है गोपाल सिंह ने बताया कि उसकी जेब में ₹5000 थे जिसमें से ₹1600 गायब हो गए हैं।
