4 जून को होने वाली मतगणना के दिन सभी कांग्रेसी पूर्ण रूप से सतर्क रहें: ओमकार सिंह
बदायूँ। जिला कांग्रेस कार्यालय पर एक बैठक जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।बैठक में जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने समस्त कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को अवगत कराया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव एव प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे जी के निर्देशानुसार 4 जून को होने वाली मतगणना के दिन पूर्ण रूप से सतर्क रहें। यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक गणना एजेंट को विधिवत प्रशिक्षण प्राप्त हो। गणना एजेंटों को निर्देश दें कि वे गणना प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता या हेराफेरी के प्रति सजग रहें, विशेषकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा संभावित हस्तक्षेप को ध्यान में रखते हुए। उन्होने कहा इसके अतिरिक्त अविनाश पांडे ने यह भी निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित करें कि गणना केंद्र के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी के ध्वज के साथ उपस्थित रहें, ताकि गणना पर गए कार्यकर्ता पदाधिकारी का मनोबल बनाए रखा जा सके इस अवसर पर जिलाउपाध्यक्ष विरेश सिंह तोमर, गौरव राठौर, मीना शाक्य सैनी, सोनपाल शाक्य, अकील अहमद, शफी अहमद, शैख़ रियाज़, बाबू, मुनेंद्र आदि मौजूद रहे
