कछला में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर मगरमच्छ की मौत, मगरमच्छ दो टुकड़ों में बंटा
कछला। सोमवार को उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला रेलवे पटरी पर कछला हाल्ट और कछला ब्रिज के बीच एक मगरमच्छ की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वहीं घटना के बाद ग्रामीणों की ट्रेन की पटरी पर भीड़ लग गई। वहीं इस मामले की सूचना वन विभाग की टीम को दी गई है।

सूचना मिलने पर क्षेत्रीय वन अधिकारी बदायूँ से आकांक्षा गुप्ता, एसआई नरेश राठौर, एसआई अमित चौहान मौके पर पहुंचे और मगरमच्छ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है । बताया जाता है मगरमच्छ की लंबाई लगभग 7 फीट के आसपास है। घटना के बाद जीआरपी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कुछ दिन पहले ग्रामीणों ने मगरमच्छ को देखा था।
