चाणक्य कंपीटिटिव इंस्टीटूट एंड कंप्यूटर्स में अग्निवीर के बैच का शत प्रतिशत रिजल्ट रहा
बदायूँ। चाणक्य कंपीटिटिव इंस्टीटूट एंड कंप्यूटर्स में अग्निवीर के बैच में शत प्रतिशत रिजल्ट रहने के लिए सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं और बधाई दी गई। जो बच्चे पास हुए हैं उनके नाम है विपिन अनूप केशव अनमोल प्रिंस गोविंद आशीष आदि बच्चे पास हुए। अपने उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए चाणक्य इंस्टिट्यूट में सपर्क करे , वर्तमान में उत्तरप्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा , सीटेट , व पॉलीटेक्निक के बैच चल रहे है साथ मे कंप्यूटर कोचिंग में सीसीसी, ओ लेवल , टैली व बेसिक के बैच चल रहे है । यह संस्थान देशी घी वाली गली, निकट पंजाव नेशनल बैंक सिविल लाइन में है।
