सोई पीठ के महाराज विदेह नंदनी शरण जी की स्मृति में कछला घाट पर कराया विशाल भंडारा

बिसौली।सिद्व बाबा आश्रम शरह बरौलिया के महंत सोहन दास व ग्राम वासियो ने सोई सिद्ध पीठाधीश्वर अनंत दिव्य ज्योति अनंत विभूषित श्री श्री 108 पूज्य स्वामी श्री विदेह नंदिनी शरण जी महाराज सोई वाले की स्मृति में आज कछला घाट पर सैकड़ों बाबाओं और भक्तों को भंडारा कराया। कछला घाट पर सबसे पहले भक्तों ने मां गंगा का दुग्धाभिषेक और गंगा मैया को भोग लगाया।

उसके बाद यहां साधू महात्मा और कन्याओं को सहभोज कराया गया। उसके बाद यहां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने प्रसाद को ग्रहण किया। भंडारा दोपहर से शाम तक चलता रहा। इस मौके सिद्व बाबा आश्रम के महंत सोहन दास, नीरज कटिया,राकेश शंखधार,हरविलास कटिया,आयुष कटिया,विवेक काकुष्ठ,सेवा राम कश्यप, पूरन मौर्य, अभय कटिया,दीपक सिंह,हर्षित शंखधार,विनीत कटिया,श्रीकृष्ण फूलमाली,मनोज पाराशरी,गुलाम सैफी समेत सैकड़ों भक्त आदि मौजूद रहे।

You may have missed