15 वर्शीय किशोरी की इज़्ज़त बचाना गौरक्षकों को पड़ा महंगा, हुई जमकर पिटाई
बरेली। नबाबगंज क्षेत्र के रहने बालो को थाना क्योलाड़िया क्षेत्र मे एक 15 वर्षीय किशोरी को बचाने के चक्कर में गाँव के एक निजी शादी हॉल मालिक ने अपने कुछ लोगों के साथ मिलकर गौरक्षकों की जमकर पिटाई की आपको बता दे नबाबगंज के रहने वाले प्रियांशु जो कि गौरक्षा दल के लिए निस्वार्थ सेवा करते है प्रियांशु का कहना है 30 मई को उन्हे सूचना मिली कि नबाबगंज के करुआ गाँव मे कुछ ग्रामीण लोगो ने अपने खेतों के आस-पास कंटीले तार बाँध रखे है जिसके चलते गौवंशो को काफी छोट आ रही है और दिक्कत हो रही है। इस मामले की जानकारी लेने के लिए जब गौरक्षक प्रियांशु अपने अन्य 3 साथियों के साथ गाँव करुआ की ओर जा रहे थे तभी एक नाबालिग किशोरी उम्र करीब 15 वर्ष सामने से भागती हुई नज़र आई और गौरक्षकों को देख उनसे अपनी सलामती की दुआ करने लगी, गौरक्षकों ने जब लड़की से बात करना चाही तो लड़की काफी डरी हुई थी उसी बीच पीछे से एक युवक उसके पीछे दौता हुआ आया जब गौरक्षकों ने उस युवक से जानकारी लेना चाही तो वह कुछ नही बोला और लाठी डंडो और सरियों सब्बल के साथ अन्य लोगो को शादी हॉल से बुला लिया और गौरक्षकों की बुरी तरह पिटाई की इस लड़ाई मे गौरक्षकों को गंभीर चोट आई, जैसे तैसे गाँव वाले इक्कट्ठा हुए तो दबंग गौरक्षकों को जान से मारने की धमकी देते हुए वहाँ से फरार हो गये गौरक्षकों ने इस बात की सूचना 112 डायल कर पुलिस को दी मौक़े पर जब तक पुलिस आई तब तक दबंग वहा से भाग निकले, प्रियांशु और उसके अन्य साथियों को गंभीर रूप से घायल थे उसी बीच सबको इलाज़ के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया उसी बीच आरोपियों ने उलटा गौरक्षकों पर ही रिपोर्ट लिखा दी, आज सभी गौरक्षकों ने एकत्र होकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले की शिकायत की और आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की, आपको बता दे पीड़ित प्रियांशु का कहना है लड़की का कहना था की कोई महिला उसको करुआ गाँव स्थित ग्रीन वैली बारात घर संचालक को बेच गई उसके बाद से ही दबंग उस किशोरी को नशा देने लगे और गलत काम करने के लिए दबाब बनाने लगे 30 मई को जैसे तैसे लड़की उन दबंगो के चंगुल से छूट कर भाग रही तभी ये वारदात हो गई लेकिन थाना क्योलाड़िया पुलिस शायद मामले को निपटाने मे लगी हुई है, बताया जा रहा है की किशोरी बिहार की रहने वाली है जिसको एक महिला शादी हॉल संचालक को बेच गई थी। पूरा मामला जब पुलिस विभाग के संज्ञान मे आया तो तब से इलाके मे हड़कंप मचा हुआ है आपको बता दे मौक़े पर मौजूद लोगो ने इस घटना का वीडियो बना लिया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे किशोरी ये कहती हुई साफ नज़र आ रही है कि मुझसे गंदा काम करने को कहा जा रहा था।