आग बुझाने को लेकर जिला अस्पताल में मॉक ड्रिल

बरेली। भीषण गर्मी के दौरान हो रही आग की घटनाओं के मद्देनजर बरेली के जिला अस्पताल में अस्पताल कर्मियों को आग बुझाने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण को उदाहरण के तौर पर करके दिखाया गया कि आग लगने पर किस तरह से बचाव करना चाहिए।

अग्निशमन विभाग की 6 सदस्यीय टीम आज जिला अस्पताल पहुंची और जिला अस्पताल के कर्मियों को आग से बचाव के उपाय मॉक ड्रिल के जरिए बताए। इसमें बताया गया कि यदि बिजली से आग लगती है तो पानी का बिल्कुल भी उपयोग न करें और किस तरह से उसको बुझाया आए और यदि वैसे आग लगती है तो फिर किस तरह से पानी से उसको बुझाया जाएगा। सीएमएस डॉक्टर अलका शर्मा ने बताया कि आज जिला अस्पताल के कंपाउंडर ,डॉक्टर, सफाईकर्मी, तथा कई अन्य कर्मियों को अग्निशमन विभाग की 6 सदस्सीय टीम में प्रशिक्षण दिया कि आग लगने पर किस तरीके से निजात पाई जाए।

You may have missed