भीषण गर्मी पारा 43 पार राहगीरों को बाटा शरबत और ओआरएस के पैकिट
बरेली । भीषण गर्मी से लोग बेहाल है,बढ़ते तापमान लोगो को बचना चाहिए,शहरभर में अलग अलग स्थानों पर जनता की सेवा के लिये समाजसेवी लोग सबिलो के माध्यम से सेवाकार्य कर रहे है इसी कड़ी में जनसेवा टीम द्वारा सिविल लाइन स्थित नॉवल्टी चौराहे पर राहगीरों की राहत के लिये सबील का आयोजन किया गया,इस मौके पर जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने कहा कि गर्मी के दिनों में हर साल अलग अलग स्थानों पर सबिलो को लगा जाता है ताकि जनता को इस भीषण गर्मी में राहत मिल सके।

ई.अनीस अहमद खां ने कहा कि आवाम की पियास बुझाना बहुत नेक काम है हर बन्दे को अपने अपने मोहल्ले के मुख्य स्थानों पर सबीले लगाने की ज़रूरत है ताकि आवाम को राहत मिल सके।डॉ सीताराम राजपूत,शादाब रज़वी, मोहम्मद ऐजाज़, शान अहमद रज़ा, मोहम्मद फ़ैज़ी, मोहम्मद कसिम, जीशान इडरीदी,बिलाल खान,हाजी साकिब रज़ा खां,अजय गाबा,सय्यद हामिद अली आदि लोग शामिल रहे।
