बरेली । थाना भुता क्षेत्र के गांव गजनेश निवासी महिला ममता पत्नी स्वर्गीय रामाकृष्ण ने एक आम तोड़ने पर बेटे की पिटाई की शिकायत करते हुए एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है। महिला ममता ने बताया 10 वर्षीय ब्रजेश 28 मई को जंगल में लकड़ी बीनने गया था प्यास लगने पर नरेश उर्फ नशेबाज पुत्र नत्थू लाल के खेत पर लगे नल से पानी पीने उसके खेत पर पहुँच गया पानी पीने के बाद खेत लगे आम के पेड़ से एक आम तोड़ लिया तभी समय लगभग 4:00 बजे शाम नरेश उर्फ नशेबाज पहुँच गया और आम तोड़ने पर प्रार्थिनी के बेटे को जान से मारने की नीयत से उठा उठा कर जमीन पर पटकने लगा जिससे ब्रजेश का एक हाथ टूट गया पुत्र के प्राईवेट पार्ट में टूटा हुआ आम घूसेड़ने लगा छोटे बेटे ने गांव वालो को जानकारी दी तब तक गांव के अन्य लोग वहां पहुँच गये तभी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। थाना भुता में तहरीर दी पुलिस ने मेडिकल नही कराया न कोई कार्रवाई की एसएसपी को तहरीर देकर मेडिकल कराने और कार्रवाही की मांग की है।