एडू वाइब पब्लिक स्कूल में ग्रीष्मकालीन समर कैंप प्रशिक्षण शिविर का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन
बरेली। स्थानीय रेहपुरा चौधरी स्थित एडुवाइब पब्लिक स्कूल बरेली में ग्रीष्मकालीन समर कैंप प्रशिक्षण शिविर का पुरस्कार वितरण समारोह अध्यक्षता एफ.आर इस्लामिया इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य मोहम्मद फहीम रजा खां ने की मुख्य अतिथि इस्लामिया गर्ल्स इंटर कालेज के अंग्रेजी की पूर्व प्रवक्ता निघत परवीन थी तथा विशेष अतिथि प्रसिद्ध समाज सेविका शबाना खान थी समारोह का संचालन निखत खान तथा नाजिम बेग ने बारी बारी से किया इस दस दिवस प्रशिक्षण समर कैंप में कक्षा एक से पांच तक के बच्चों ने नित्य , गायन ,फन विथ साइंस , वेस्ट मैटेरियल से उपयोगी वस्तुएं तैयार करने की विशेषज्ञों ने बच्चो को बैडमिंटन वाली बाल कैरम आदि खेलो का प्रशिक्षण दिया एवम अंत मे सभी वर्गो में प्रतियोगिता कराई गई थी

जिसमे सफल प्रथम द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो प्रशास्त्री पत्र एवम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गयापुरस्कार पाने वाले छात्र एवम छात्राओं में अरहान खान , फातिमा अलीना, तलहा रजा प्रथम पुरस्कार एवम अजहर,मोहम्मद फरहान ,उवैस द्वितीय एवम इजहान रजा , खानम फातिमा ,रहनुमा को तृतीय पुरस्कार एवम प्रशास्त्री पत्र देकर प्रबंधक नाजिम बेग ने सम्मानित किया! बच्चो ने सजावटी वस्तु का प्रदर्शन किया एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा मेहमानो को प्रसन्न किया कार्यक्रम में विशेष योगदान करने वाली अध्यापिकाएं कुमारी शिफा साजिद, फिजा, जेबा खान ,निखत खान ,सोनाली राठौर आदि थी अंत में सभी का आभार निखत परवीन ने किया।
