बरेली । फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में गंदगी की शिकायत पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने सफाई नायक को हटाकर उन्हें उनके मूल पद पर भेजा। जानकारी के अनुसार आज नगर पंचायत अध्यक्ष इमराना बेगम ने कस्बे के सभी वार्डो में सफाई न होने की शिकायत पर सभी सफाई कर्मचारियों को बुलाकर इमरजेंसी मीटिंग की और सभी सफाई कर्मचारियों को जल्द से जल्द कस्बे में साफ सफाई करने के दिशा निर्देश दिए। चेयरमैन इमराना बेगम और उनके प्रतिनिधि हारून चौधरी ने बताया की कस्बे में 15 वार्ड है। उन 15 वार्डो को तीन जगह डिवाइड कर तीन सफाई नायक बनाए गए थे। हर सफाई नायक को पांच वार्डो की साफ सफाई की जिम्मेदारी दी गई थी। जिससे कस्बे में साफ सफाई अच्छी तरीके से होती रहे। लेकिन कस्बे के वार्ड नंबर 5 वार्ड नंबर 6 और वार्ड नंबर 7 और वार्ड नंबर 8 वार्ड नंबर 9 वार्ड नंबर 10 में कर्मचारियों द्वारा सफाई न करने की बार-बार शिकायत आने पर सफाई नायक शिशुपाल को सभी वार्डों में साफ सफाई करने के दिशा निर्देश दिए। उसके बाद भी सफाई नायक शिशुपाल अपनी मनमर्जी कार्य करते रहे। चेयरमैन ने कस्बे के सभी वार्डों के सभासदों को बुलाकर बोर्ड की मीटिंग की उस मीटिंग में सभासदों ने सफाई नायकों द्वारा काम ना करने पर उन्हें उनके मूल पद पर भेजने की बात कही। उसके बाद नगर पंचायत अध्यक्ष इमराना बेगम और अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम ने शिशुपाल को सफाई नायक पद से हटाकर उन्हें उनके मूल पद पर भेज दिया।