बरेली। अखिल विश्व गायत्री परिवार बरेली के तत्वाधान में आज पीलीभीत बाईपास रोड स्थित महानगर कालोनी में व्यसन मुक्ति रैली निकाली गई। जिला समन्वयक दिनेश पाण्डेय के अनुरोध पर गायत्री परिवार के सदस्य महाराणा प्रताप चौक पर एकत्रित हुए और 6:30 बजे रैली आरंभ हुई जो महानगर कालोनी के मुख्य गेट जाकर कालोनी के विभिन्न मार्गों से होती हुई फाउंटेन पर आकर संपन्न हुई। रैली में बलवीर सिंह, संजय गुप्ता, विष्णु शर्मा, सुधीर उपाध्याय, दिनेश पाण्डेय, राजेश गंगवार, बी डी मिश्रा,शिवेन्द्र भदौरिया, राम प्रकाश, सुरजीत सिंह गुर्जर, विमलेश गौड़, विजय लक्ष्मी, गुंजन, सृष्टि,रीता शुक्ला, सहित यामिनी 2 वर्ष और शिवांश शर्मा 4 वर्ष एवं कालोनी निवासियों ने प्रतिभाग किया। रैली में भाग लेने वाले सभी के हाथों में आओ बनायें नशा मुक्त भारत, ताश खेलना गंदी वाणी, बर्बादी की यही निशानी, नशा छोड़ो – बोतल तोड़ो आदि नारे लिखी पट्टिकायें थीं। अखिल विश्व गायत्री परिवार का प्रचार वाहन भी नशा मुक्ति के संबंध में प्रचार करता हुआ चल रहा था।