प्राचीन अलखनाथ मंदिर के निकट शिवभक्तों ने राहगीरों को गर्मी से बचाव के लिए बाँटा शरबत
बरेली। शहर बरेली मे बढ़ते तापमान और भीषण गर्मी के कहर से हर जगह इंसान आहत है लोग बस अपने बहुत जरूरी कार्यो से ही बाहर निकल रहे है ऐसे में बरेली के प्राचीन अलखनाथ मंदिर के बाहर शिवभक्तों ने रास्ते पर आने जाने वाले राहगीरो के लिए ठंडे शरबत और पानी का प्याउ लगाया।

40 पार तापमान होने के वाबजूद भी शिवभक्तों ने रास्ते पर निकलने वाले टेम्पो चालक और अन्य लोगो को रोककर शीतल जल और शरबत बांटा। शिवभक्तों का कहना है इस भीषण गर्मी को देखते हुए हम निरंतर ये प्रयास कर रहे है की शहर मे जगह जगह ठड़े पानी के प्याउ लगवाए और बरेली वासियों की सेवा मे तत्पर रहकर उनके लिए ऐसे कार्य करते रहे। इस कार्यक्रम मे शिवभक्तों की भारी भीड़ ने रास्ते पर आने जाने वाले लोगों के पास जाकर उनको जल और शरबत वितरण किया।
