कानून का पालन सर्वोपरिराष्ट्रभक्ति
बिल्सी। यज्ञ तीर्थ गुधनी में स्थित आर्य समाज मंदिर में साप्ताहिक सत्संग का आयोजन किया गया । अंतर्राष्ट्रीय वैदिक विद्वान आचार्य संजीव रूप के पुत्र पं प्रश्रय आर्य व पुत्री कुमारी तृप्ति शास्त्री ने यज्ञ कराया तथा भजन गाए । आर्य समाज के मंत्री मास्टर अगरपाल सिंह ने कहा “कि जो लोग कानून का पालन करते हैं वे सच्चे राष्ट्र भक्त होते हैं । राष्ट्र प्रथम होता है । प्रश्रय आर्य ने भजन गाते हुए कहा *मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है समाज के नियम कायदे होते ही हैं, हमें सदा सही काम करना चाहिए । इस अवसर पर साहब सिंह, मनोज कुमार, राकेश आर्य, पंजाब सिंह,विनीत कुमार सिंह, कुमारी तानिया , मास्टर साहब सिंह, मोना आर्य तथा आर्य संस्कारशाला के बच्चे मौजूद रहे।
