बरेली। एसएसपी ऑफिस पहुंची महिला ने शिकायत की है कि उसकी मां ने उसके नाम घर की रजिस्टर्ड वसीयत की थी,परंतु उसका बड़ा भाई और भाभी ने जबरन उसके घर पर कब्जा कर रखा है, घर में घुसकर रह रहा है। उसके साथ मारपीट करता है तथा अपने ससुरालियों के साथ मिलकर उसके पांच लाख रुपए और जेवर निकाल चुका है, आए दिन झगड़ा फसाद करता रहता है और वो अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है। थाना सुभाष नगर क्षेत्र के करेली की रहने वाली यासमीन पुत्री स्वर्गीय शहीद ने शनिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से कहा है कि उसका बड़ा भाई वाजिद और उसकी पत्नी मोबीना ने उसके घर पर कब्जा कर रखा है। यासमीन ने बताया कि बीती जनवरी 2019 में जब उसकी शादी होने वाली थी तो शादी से 3 दिन पहले वाजिद उसकी पत्नी मोबिना और ससुर मेहंदी हसन व साला नफीश, शकील और इनके साथ राहिल व शाहिल व सरताज, इसरार निवासी अलीगंज बरेली पहुंचे थे और उसके साथ मारपीट करते हुए उसका जेवर और 5 लाख रुपए निकाल लिए थे,, जब इसका विरोध उसके भाई आरिफ और बहनोई ने किया तो उनके साथ भी मारपीट की। यासमीन ने बताया कि उसकी मां की उसने ही सेवा की थी जिसके चलते उसकी मां ने उसके नाम रजिस्टर्ड वसीयत कर दी थी , उसका भाई वाजिद अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है आए दिन उसे पर मुकदमें लिखे जाते हैं और वह ज्यादातर जेल में रहता है। उसकी शादी उसके छोटे भाई आरिफ और बहनोई ने मिलकर की थी। बताया कि जब उसने अपने 5 लाख रुपए और जेवर की मांग की तो वाजिद और उसकी पत्नी मोबिना ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। यासमीन ने बताया कि उसके भाई वाजिद के साथ लगातार गुंडे प्रवृत्ति के लोग घूमते हैं उसके भाई और बहनोई को भी वाजिद जान से मारने की धमकी दे चुका है। यासमीन ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर अपना घर खाली कराने तथा 5 लाख रुपए और जेवर दिलाए जाने की गुहार लगाई है।