अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी जन्म जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन
बरेली। प्रज्ञा परिषद की बरेली मण्डल इकाई एवं महानगर इकाई द्वारा आज ज्येष्ठ कृष्ण अष्टमी तदनुसार महान व्यक्तित्व की धनी, सुशाशिका, महिला सशक्तिकरण की प्रतिमा, इंदौर की राजमाता अहिल्याबाई होल्कर जी की 300 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष में बरेली कॉलेज के एम एड सभागार में “पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई का व्यक्तित्व एवं कृतित्व तथा वर्तमान समय में उनकी प्रासंगिकता” विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन, दीप प्रज्वलन एवं माता अहिल्याबाई होलकर जी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। उपस्थित अतिथियों को पौधा, माला एवं पट्टिका पहनाकर उनका स्वागत किया गया। आयोजन में मुख्य वक्ता डॉ दीप्ति भारद्वाज, स्वतंत्र निदेशक, राष्ट्रीय अनुसन्धान एवं विकास निगम, भारत सरकार रहीं तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता बरेली कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्य प्रो पम्पा गौरम ने की। प्रज्ञा प्रवाह के बृज प्रान्त युवा आयाम संयोजक मृदुल दीक्षित ने प्रज्ञा प्रवाह के उद्देश्य एवं कार्यों पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात् मण्डल संयोजिका प्रो वंदना शर्मा ने के कार्यक्रम की प्रस्ताविका प्रस्तुत की। मुख्य वक्ता डॉ दीप्ति भारद्वाज ने सभी को संबोधित करते हुए अहिल्या बाई को कुशल एवं सफल प्रशासक, कूटनीतिज्ञ व्यक्तित्व, महिलाओं के उत्थान हेतु कार्य करने वाली, उदार चरित्ता, धैर्य की प्रतिमा बताया साथ ही उन्होंने बताया कि जिस तरह अहिल्याबाई जी ने अपने राज्य मध्य प्रदेश की सीमाओं के बाहर भारत भर के प्रसिद्ध तीर्थो और स्थानों में मंदिर बनवाए, घाट और कुएं बनवाए, लोक कल्याण के लिए मार्ग बनवाए, शिवालय का पुनः निर्माण किया एवं अंतिम श्वास तक संघर्ष किया वो हम सभी के लिए सदा प्रेरणादाई रहेंगे। वर्तमान प्रासंगिकता के संदर्भ में उन्होंने कहा कि अहिल्याबाई ने जिस प्रकार से शासन किया इस प्रकार के कुशल शासन एवं प्रशासन की आज के समय में आवश्यकता है और वर्तमान समय में भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी इसी दिशा में प्रयासरत है। प्रो पम्पा गौतम ने अपने आशीर्वचन में युवा शक्ति को माता अहिल्याबाई के विषय में ज्ञान प्राप्त कर उनके जीवन एवं संघर्ष से प्रेरणा लेते हुए उसे अपने जीवन में उतारने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रज्ञा प्रवाह की बरेली महानगर इकाई संयोजक डॉ अजिता सिंह तिवारी ने किया एवं धन्यवाद डॉ अमिता गुप्ता प्रवक्ता एम एड विभाग द्वारा ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में बरेली कॉलेज की परीक्षा नियंत्रक डॉ बीनम सक्सेना, राजनीति विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मनमीत कौर, संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अर्चना गिरी, शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर दीप्ति जौहरी, पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रमेश त्रिपाठी, एम.एड विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ प्रतिभा शर्मा, भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अक्षय शुक्ल, प्रो नीलम गुप्ता, डॉ सर्वेश, डॉ गोसिया, डॉ सारा बासु, डॉ नमिता यादव, डॉ नाजिया खान सहित बड़ी संख्या में एन सी सी कैडेट, एन एस एस स्वंवसेवक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।