बरेली। पहली बार इंडियन आर्थोपेडिक एसोसिएशन एवं उत्तर प्रदेश आर्थोपेडिक एसोसिएशन के सरंक्षण में बरेली आर्थोपेडिक एसोसिएशन द्वारा ‘हेंड एन्ड रिस्ट’ कोर्स का आयोजन किया जा रहा है।इस कांफ्रेंस की जानकारी देने के लिए प्रेस वार्ता के आयोजन खुशलोक हॉस्पिटल के पास लोक ख़ुशहाली सभागार में हुआ।कांफ्रेंस के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी व बरेली आर्थोपेडिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विनोद पागरानी ने बताया कि इस कोर्स की बारीकियों को समझाने के लिए देश के सर्वश्रेष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञों में से एक व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज जिंदल पुणे से आ रहे हैं साथ ही हाथ व कलाई के एक्सपर्ट अन्य डॉक्टर्स भी उनके साथ रहेंगे।इस कांफ्रेंस में सीखने के लिए बरेली व आसपास के जिलों एवं कुमाऊं क्षेत्र के 150,200 से अधिक हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर्स भाग लेंगे व हाथ व कलाई की जटिल सर्जरी को लाइव होते हुए भी देख सकेंगे और इसकी बारीकियों को समझेंगे।इस कांफ्रेंस को लेकर डॉक्टर्स में बहुत उत्साह है।इस कोर्स के बाद हाथ व कलाई की जटिल सर्जरी बरेली में ही हो जाया करेगी इस के लिए मरीजो को अब दिल्ली या अन्य बड़े शहरों में नही जाना पड़ेगा।इस कांफ्रेंस के लिए मेडिकल कौंसिल ऑफ इंडिया से भी क्रेडिट आवर्स लिए जा रहे हैं जिनका लाभ डॉक्टर्स को मिलेगा। इस कांफ्रेंस का आयोजन रुहेलखण्ड मेडिकल कालेज के सभागार में 24 व 25 अगस्त 2024 को किया जाएगा। प्रेस वार्ता में डॉ विनोद पागरानी,डॉ आलोक शर्मा,डॉ मनोज हिरानी,डॉ वरुण अग्रवाल,डॉ प्रवीण अग्रवाल,डॉ प्रवीण गर्ग,डॉ रविन्द्र प्रताप मौजूद रहे।