शातिर तरीके से भैंस चोरी करने वाले गिरोह के तीन अभियुक्त पुलिस गिरफ्त मे
बरेली। थाना फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने अन्तर्जनपदीय भैस चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कस्वा फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र मे हुई भैस चोरी के आरोप में तीन शातिर चोरो को एक भैस, एक पड्डा व एक पौनिया 12 बोर व एक कारतूस 12 बोर, एक पिकअप, एक टैम्पू के साथ गिरफ्तार किया है। थाना फतेहगंज पूर्वी पुलिस टीम द्वारा उचसिया रोड़ से मुरारी कोल्ड स्टोर की तरफ जाने वाली चकरोड तिराहे पर अन्तर्जनपदीय भैस चोरी करने वाले कस्वा फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र से भेस चोरी में तीन शातिर चोर आदिल पुत्र यासीन उम्र करीब 25 वर्ष निवासी जगतपुर गौटिया चांद मस्जिद के पास थाना बारादरी बरेली, नफीस पुत्र हनीफ उम्र करीब 40 वर्ष मोहल्ला चक महमूद पुराना शहर निकट महताव जरी हाऊस थाना बारादरी बरेली, आकाश पुत्र माखनलाल उम्र करीब 24 वर्ष निवासी गांव अहलादपुर थाना इज्जतनगर बरेली को गिरफ्तार किया है। आपको बता दे रात्रि में नत्थूलाल पुत्र हलमन्त मोहल्ला शब्बीर कालोनी कस्वा व थाना फतेहगंज पूर्वी जनपद बरेली के घर से अज्ञात चोरो द्वारा एक भैस, एक पड्डा, एक पडिया, एक बैट्रा, एक सोलर पैनल व 4000 रूपये चोरी कर लिये गये थे। जिसके सम्बन्ध में नत्थूलाल ने उक्त घटना के सम्बन्ध एक तहरीर दी थी, तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए इन आरोपियों को गिरफ्तार लर लिया है। आपको बता दे पकड़ा गया अभियुक्त नफीस मारिया मीट फैक्ट्री बरेली में काम करता है इसके साथी जुनैद व आदिल, इमरान आदि से इसकी पुरानी जान-पहचान है। यह लोग चोरी के पशु मीट फैक्ट्री में लेकर आते थे और नफीस इन चोरी किये गये के पशुओ को तत्काल कटवा देता था जिससे चोरी किये गये पशुओं के स्वामी या सम्बन्धित थाने की पुलिस यदि फैक्ट्री में ढूढने आती है तो उनको चोरी किये गये पशु न मिल सके। आम तौर पर एक पशु को कटने में 10-12 घण्टे के बाद नम्बर आता है। तत्काल चोरी के पशु को कटवाने के लिए नफीस व अन्य संभवतः फैक्ट्री में काम करने वाले साथियों को इन चोरो द्वारा अच्छा आर्थिक लाभ दिया जाता था। अभियुक्त आकाश एक टैम्पू चालक है। यह अपने टैम्पू को रात्रि में अपने साथी आदिल के कहने पर चोरो को बैठाकर ले जाता था। टैम्पू में कभी चार कभी पांच चोर होते थे। चोरो को टैम्पो से इनके द्वारा बताये गये स्थान पर छोड देता था। और जब यह पशु चोरी कर लेते थे। तो यह इनको वापस इनके बताये हुये स्थान पर छोड देता था इस काम के लिए आकाश को एक रात में अच्छा पैसा मिल जाता था। अभियुक्त आदिल उपरोक्त टैम्पू उपलब्ध कराने में तथा टैम्पू से चोरो को भेजने में और उन्हे सही स्थान पर पहुंचाने में लोकेशन देता था। टैम्पू के साथ जाता था। और कभी पिकअप में अपने साथी जुनैद, इमरान, लाडला आदि के साथ भी जाता था। पिकअप में चोरी के पशुओं के लदवाकर कभी कभी पिकअप से और कभी कभी टैम्पू से अपने साथियों के साथ वापस आ जाता था। आदिल व इसके साथी इमरान और जुनैद अपने अपने साथ तमंचा लेकर भी चलते थे। इनके द्वारा पूर्व मे शाही, मीरगंज, बहेड़ी, बिलसण्डा और बीसलपुर, जनपद पीलीभीत व जनपद शाहजहाँपुर, जनपद बदायूँ से भी पशु चोरी की गयी है। आदिल, इमरान, जुनैद की मारिया फैक्ट्री में नफीस से सेटिंग थी। नफीस फैक्ट्री में पहुंचते ही चोरी किये गये पशुओं को शीघ्र ही कटवा देता था। यह लोग अलग अलग दो टीमों में जाते थे। एक टीम पिकअप के साथ होती थी व एक टैम्पू के साथ होती थी। पूर्व में की गयी भैंस चोरी में आदिल एवं इसके अन्य साथी मारिया मीट फैक्ट्री में नफीस के माध्यम से चोरी की भैंसे कटवाते थे।