बरेली । फतेहगंज पश्चिमी गुरुवार की बाजार सप्ताह में एक दिन लगती है जिसमें आमतौर पर भीड़भाड़ सड़को से लेकर मुख्य बाजार तक चहल पहल रहती है । लेकिन इन दिनों आग उगलती गर्मी में माहौल बदला बदला सा नजर आ रहा है हर तरफ सूनसान ही सूनसान दिख रही है । सूरज की तपिश दिन चढ़ने के साथ ही आग उगलते सूरज और उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। गुरूवार बाजार में तमाम दुकानदारों से संवाददाता ने जब बातचीत की तब उनका एक ही दर्द सामने आया गर्मी के कारण कारोबार चौपट पड़ा हुआ है व्यापारी अमान अंसारी व नदीम अंसारी ने बताया कि गर्मी के कारण ग्राहक घरों से बहुत कम निकल रहे हैं जिस कारण नाममात्र का ही काम रह गया है। प्रत्येक सप्ताह गुरूवार दुकानदारों को आस रहती है कि गुरूवार बाजार में कस्बा व गांवो के लोग बाजार करने आयेंगे जिससे कारोबार में इजाफा होगा मगर गर्मी इतनी है कि लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं। व्यापारी मयंक गंगवार व सरदार अजहरी ने बताया कि लू के कारण लोग गुरुवार बाजार में कम आ रहे हैं। केवल शाम के समय ही कुछ देर तक रौनक रहती है। ऐसे में दुकानदार केवल अपने स्टाॅल का किराया व दिनभर खाने पीने का खर्चा ही निकाल पा रहे हैं। व्यापारी असफ सकलैनी व सुरेश सिंह ने बताया कि गर्मी के तेवर व लू से बचने के लिए ग्राहक घरों से कम निकल रहे हैं। इस कारण से बाजारों की कमाई भी आधी हो गई है। जहां सर्दियों के मौसम में गुरुवार को हर दुकानदार की बिक्री ठीक ठाक हो जाती थी लेकिन घटकर अब बिक्री आधी भी नहीं रह गई है। इस कारण दुकानदारों की प्रतिदिन की दिहाड़ी भी पूरी नहीं होती दुकानदार का हाल बेहाल है