वोटिंग खत्म, 57.83 प्रतिशत हुआ मतदान, कुछ केंद्रों में आईं ईवीएम से जुड़ी शिकायतें

Screenshot-2024-05-25-195320
WhatsAppImage2024-05-04at205835
previous arrow
next arrow

श्रावस्ती। लोकसभा में वोटिंग खत्म हो गई है। चुनाव आयोग के अनुसार यहां  57.83 प्रतिशत वोट पड़े। सुबह यहां बूथों पर लंबी कतारें देखने को मिलीं तो दोपहर में बूथ शांत नजर आए। श्रावस्ती संसदीय सीट से भाजपा से साकेत मिश्र, सपा से राम शिरोमणि वर्मा व बसपा से मोईनुद्दीन सहित कुल 12 उम्मीदवार मैदान में है। सुबह सात बजे से ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई । गैसड़ी विधानसभा के लिए उप चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। मतदान को संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने व्यापक बंदोबस्त किए हैं। एसपी केशव कुमार ने संवेदनशील बूथों का भ्रमण कर जायजा लिया है। बूथ संख्या 282 को कोहरौडा में ईवीएम खराब होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में दूसरी इवीएम मंगवाया गया। यहां पर करीब डेढ़ घंटे मतदान बाधित रहा। मुड़िला बूथ पर भी ईवीएम खराब होने से समस्या आई।लोकतंत्र के महापर्व के छठवें चरण में श्रावस्ती संसदीय क्षेत्र का चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग की सेना शुक्रवार को 2,104 बूथों पर मुस्तैद हो गई।। इसके तहत बलरामपुर के 1,260 व श्रावस्ती के 844 बूथों पर 25 मई को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया । सुबह से बूथों के बाहर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। भीषण गर्मी के दौरान शुक्रवार को बलरामपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम से 5,866 व श्रावस्ती कलेक्ट्रेट से 3,376 कर्मचारियों का जत्था बूथों के लिए रवाना हुआ। श्रावस्ती लोकसभा सीट के 19 लाख 81 हजार 381 मतदाता 25 मई को 12 उम्मीदवारों का फैसला ईवीएम में कैद करेंगे।पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान चुनाव कराने के लिए मतदान कार्मिक सुबह से ही जिम्मेदारी निभाने में मुस्तैद दिखे। महिला मतदान कर्मी दोहरी जिम्मेदारी निभाती दिखीं। कई अपने बच्चों के साथ हाथों में ईवीएम व थैला लेकर बूथों के लिए रवाना हुए। पोलिंग पार्टियों को रवाना करते समय बलरामपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम अरविंद सिंह व श्रावस्ती में डीएम कृतिका शर्मा ने कार्मिकों में जोश भरा। जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों व माइक्रो ऑब्जर्वर को सतर्कता बरतने की सलाह दी। एसपी केशव कुमार ने सभी कार्मिकों को बिना डर व भय के लोकतंत्र का महापर्व संपन्न कराने का सुझाव दिया। सीडीओ संजीव कुमार मौर्य ने कार्मिकों को निष्ठा व ईमानदारी के साथ ड्यूटी करने की सलाह दी। श्रावस्ती संसदीय सीट से जुड़े बलरामपुर जिले में सदर, तुलसीपुर व गैसड़ी विधानसभा क्षेत्रों के 415 बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई। सदर में 18 संवेदनशील व 52 अति संवेदनशील, तुलसीपुर में 69 संवेदनशील व 90 अतिसंवेदनशील और गैसड़ी में 87 संवेदनशील व 109 अतिसंवेदनशील बूथों पर कड़ी निगरानी रहेगी। एसपी केशव कुमार ने बताया कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों को दो सुपर जोन, सात जोन व 83 सेक्टरों में बांटा गया है। दोनों सुपर जोन में एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव व योगेश कुमार को जिम्मा दिया गया है। सातों जोन में इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी व सेक्टरों में सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी निगरानी करेंगे। पैरामिलिट्री फोर्स की चार कंपनी, एसएसबी की दो प्लाटून, पीएसी की पांच कंपनियां, 2,485 जिला पुलिस के इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर व पुलिस और 1,725 होमगार्ड के जवानों की तैनाती की गई है।श्रावस्ती जनपद में 225 बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती रहेगी। सुरक्षा के मद्देनजर 43 सेक्शन अर्धसैनिक बल, 12 अंतरराष्ट्रीय बैरियर पर निगरानी के साथ ही 18 स्टैटिक सर्विलांस टीम, 18 फ्लाईंग स्क्वॉड टीम, आठ थाने की पुलिस मोबाइल, आठ क्यूआरटी टीम, आठ पीएसी फोर्स मोबाइल टीम बनाई गई हैं। मतदान के दौरान सदर, तुलसीपुर व गैसड़ी विधानसभा क्षेत्रों के 630 बूथों की वेबकास्टिंग कराई जाएगी। एडीएम न्यायिक प्रमोद कुमार व ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (ईडीएम) प्रतीक नरेश वेबकास्टिंग की निगरानी करेंगे। वेबकास्टिंग कराने के लिए विधानसभा क्षेत्र सदर के 217, तुलसीपुर के 207 व गैसड़ी के 206 बूथों पर कैमरे लगा दिए गए हैं। वहीं श्रावस्ती के 426 बूथों की लाइव निगरानी होगी। वोट के लिए मतदाता इनका करें इस्तेमालवाट डालने के लिए मतदाता फोटो पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, केंद्र, राज्य, स्थानीय निकाय से जारी पहचान पत्र, बैंक व डाकघर की फोटो युक्त पास बुक में से किसी एक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा किसान क्रेडिट कार्ड, स्वतंत्रता सेनानी का फोटो युक्त पहचान पत्र, फोटो युक्त शस्त्र लाइसेंस, मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्थाओं का छात्र फोटो पहचान पत्र, फोटो युक्त किसान बही, फोटो युक्त शारीरिक विकलांगता प्रमाण पत्र का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।यदि चुनाव में किसी प्रकार की कोई समस्या या शिकायत हो अथवा कोई सूचना देना है तो कंट्रोल रूम के टोलफ्री नंबर 1950 पर फोन कर सकते हैं। श्रावस्ती के मतदाता कंट्रोल रूम प्रभारी सर्वेश दीक्षित के 9454462067 या एसडीएम अरुण यादव के 8979498529 नंबर पर शिकायत कर सकते हैं। इसके साथ ही ऑब्जर्वर किशोर कुमार के मोबाइन नंबर 9414208785 सहित डीएम, एडीएम, एसपी व एएसपी के सीयूजी नंबर पर सूचना दे सकते हैं। बलरामपुर जिले के मतदाता जिलाधिकारी के मोबाइल नंबर 9454417536 व पुलिस अधीक्षक के मोबाइल नंबर 9454400256 पर शिकायत कर सकते हैं।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow

You may have missed

Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights