बदायूँ। उप कृषि निदेशक समनोज कुमार ने समस्त किसानों को जानकारी देते हुए अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में यंत्रीकरण की विभिन्न योजनान्तर्गत जिन कृषकों द्वारा बुकिंग की गई थी तथा ऑनलाईन टोकन मनी जमा की गई थी, किन्तु उनका चयन ई-लाटरी में नहीं हो पाया था, उनकी टोकन मनी वापस कर दी गई है किन्तु कुछ कृषकों के खाते में समस्या होने के कारण उनकी टोकन मनी वापस नहीं हो पायी है। ऐसे कृषक कार्यालय उप कृषि निदेशक बदायूँ/ संबंधित उपसम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी कार्यालय में अपना आधार कार्ड एवं बैंक की पासबुक की छायाप्रतियों जमा करा दें, जिससे उनकी टोकन मनी वापस कराने हेतु अग्रिम कार्यवाही की जा सके।