परिचालन विभाग के शंटिंग स्टाफ को भी मिलेगा भत्ते के अलावा यूनिफार्म और सुरक्षात्मक उपकरण

बरेली। ऑल इण्डिया रेलवे मेन्स फैडरेशन एवं एन.ई.रेलवे मजदूर यूनियन काफी लम्बे समय से यह मांग करती आ रही थी कि इंजी विभाग के (ट्रैकमेन्टेनर), सिगनल एवं टीआरडी विभाग के कर्मचारियों को तो यूनिफार्म भत्ते के अलावा प्रोटेक्टिव ग्रेयर्स जिसमें जूते, सेफ़्टी जैकेट, हेलमेट आदि भी देने के आदेश रेलवे बोर्ड ने दिये है किंतु परिचालन विभाग के शंटिंग स्टाफ जैसे प्वाइन्ट्समैन, गेटमैन, केबिनमैन एवं लीवरमैन को उपरोक्त को अलग से जूते आदि नहीं दिये जाते। जिसके लिए एआईआरएफ/नरमू काफी लम्बे समय से यह लड़ाई लड़ रही थी कि परिचालन विभाग के शंटिंग स्टाफ को भी अलग से यूनिफार्म और सुरक्षात्मक उपकरण दिये जायें, क्योंकि यह भी संरक्षा की श्रेणी में आते हैं। नरमू के केन्द्रीय अध्यक्ष बसन्त चतुर्वेदी ने बताया कि दिनांक 2 एवं 3 मई 2024 को रेलवे बोर्ड से सम्पन्न हुई स्थाई वार्ता तंत्र (पीएनएम) की बैठक में एआईआरएफ के महामंत्री कामरेड शिव गोपाल मिश्रा एवं नरमू के महामंत्री के.एल.गुप्ता तथा अध्यक्ष बसन्त चतुर्वेदी ने प्रमुखता से इस मुद्दे को रेलवे बोर्ड के समक्ष उठाया था जिस पर रेलवे बोर्ड ने (पत्र संख्या 2023/TT-1/76/Misc/I दिनांक 17 मई 2024) पूरे भारतीय रेलवे में परिचालन विभाग के शंटिंग स्टाफ के कार्य को देखते हुए इन्हें भी यूनियन फार्म और सुरक्षात्मक उपकरण निर्धारित समयावधि तथा अनुमानित लागत के हिसाब से दिये जाने के आदेश पारित कर दिये हैं। जैसे टोपी/हुड के साथ रेन कोट और वाटर प्रूफ ट्राउजर वर्ष में एक बार, विन्टर जैकेट दो वर्ष में एक बार, ड्रेस दो वर्ष में एक बार, सेफ्टी शूज छः माह में एक बार, चमकदार टी-शर्ट छः माह में एक बार, ट्राई कलर एलईडी रिचार्जेबल टॉर्च वर्ष में एक बार।केन्द्रीय अध्यक्ष ने बताया कि यह सब वर्दी भत्ते के अलावा मिलेगा वर्दी भत्ता पहले की तरह ही मिलता रहेगा एआईआरएफ/नरमू द्वारा कर्मचारी हित में कराया गया यह एक बड़ा काम है। उन्होंने बताया कि परिचालन विभाग के शंटिंग स्टाफ को भी लाइन स्टाफ की भांति कार्य करना पड़ता है, किन्तु उन्हें कोई भी यूनिफार्म अथवा सुरक्षा उपकरण नही दिये जाते हैं जो उनके साथ भेदभाव है। कर्मचारियों की परेशानी को देखते हुए ही एआईआरएफ/नरमू ने यह मुद्दा रेलवे बोर्ड के समक्ष उठाया था जिसे अब जाकर बोर्ड द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त आदेश के जारी होने के बाद से परिचालन विभाग के स्टाफ में खुशी की लहर है जिसके लिए कर्मचारियों ने एआईआरएफ/नरमू का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। केन्द्रीय अध्यक्ष ने बताया कि शीघ्र ही पूरे एन.ई.रेलवे जोन एवं तीनों मण्डलों में उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। मण्डल कार्यालय पर सम्पन्न हुई मीटिंग में रोहित कुमार, अमरदीप, अमरेन्द्र, संजय, सुनील, गौरव सक्सेना, ब्रज भूषण, डी.के. चौहान, आर.के.पाण्डेय, कुलदीप,जितेन्द्र, युनुस आदि उपस्थित थे।