बरेली। थाना बिशारतगंज के ग्राम सहासा निवासी राम सिंह पुत्र हेमराज ने बताया कि उनके गांव में एक सरकारी नल लगा है उसमे ग्राम प्रधान ने अवैध तरह से समर सेबल का कनेक्शन कर लिया है जब भी रामसिंह या उसका परिवार नल पर पानी भरने जाता है तो ग्राम प्रधान अपने घर में पानी चला लेते है और पीड़ित परिवार को पानी नहीं भरने देते है आरोप है कि 21 मई को रामसिंह की पत्नी मंगलेश देवी पानी भरने गयी तो मोकम पुत्र वीर सहाय ने पानी भरने से मना किया फिर मोकम, राधा पुत्र गण वीर सहाय व अनमोल पुत्रगण मोकम आदि लोगो ने गन्दी गन्दी गालियां दी और घर मे घुस कर मारपीट की जब प्रार्थी ने अपनी पत्नी को पिटता हुआ देखा तो बीच बचाव करने आगे गया इसपर उक्त लोगो ने प्रार्थी को भी बुरी तरह इन्डो व लात घूँसे मारकर ईटो से भी हमला कर दिया। प्रार्थी की पत्नी के सिर में लड़के के हाथ मे चोटे लगी है हाथ सूज गया है प्रार्थी व प्रार्थी की पत्नी के शरीर पर भी चोटे लगी है। आरोप है कि उक्त लोगो के साथ मे मारने पीटने मे रेशमा पत्नी मोकम, हीराकली पत्नी राकेश भी थे । मोकम की पत्नी रेशमा वर्तमान में ग्राम प्रधान है इस लिए गाँव मे उसका काफी दबदबा बना हुआ है और पुलिस भी कोई कार्यवाही नहीं कर रही है परिवार का उपरोक्त लोगो से जान व माल का खतरा बना हुआ है। प्रार्थी ने थाना बिशारतगंज में तहरीर दी परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई है। पीड़ित ने एसएसपी ऑफिस में शिकायत करते हुए रिपोर्ट लिखावाकर विपक्षीगणो के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।