अमरोहा। शादी के कार्यक्रम में बार-बालाओं के नाचने का मामला सामने आया है। अश्लील गानों पर बार-बालाओं ने अश्लील डांस किया। इसका वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।करीब 58 सेकेंड के वीडियो में युवा नोट उड़ते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट रही है। यह मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव का है। सोमवार की सुबह एक वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप में खूब वायरल हुआ।इस वीडियो में कुछ युवक कुर्सी पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। एक युवती डांस करती नजर आ रही है। युवक बार-बालाओं को रुपये देते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को क्षेत्र के लोग वायरल कर रहे हैं।लोगों का कहना है शादी के कार्यक्रम में भी इस तरह की बालाओं के अश्लील डांस से गांव युवा पीढ़ी पर क्या असर पड़ेगा। पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है। हालांकि, पुलिस ने वायरल वीडियो के संज्ञान में होने से इनकार किया है।