श्री गुलाब राय माॅण्टेसरी स्कूल में ‘सुरों का संगम’ अंतरसदनीय गायन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
बरेली । डोहरा रोड स्थित श्री गुलाब राय माॅण्टेसरी स्कूल के प्रांगण में ‘अंतरसदनीय गायन प्रतियोगिता’ का शानदार आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदनों एमरल्ड, रूबी, टोपाज़ और सफ़ायर सदन के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी गायन प्रतिभा का लोहा मनवाया।
कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि और विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन और वंदना के साथ किया गया। संगीत विभाग के शिक्षकों के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने शास्त्रीय संगीत से लेकर आधुनिक देशभक्ति गीतों तक की विविध प्रस्तुतियाँ दीं।
प्रतियोगिता को चार मुख्य वर्गों में विभाजित किया गया था।
ग्रुप ए कक्षा एकल गायन, ग्रुप बी के लिए युगल गीत, ग्रुप सी के लिए समूह-गीत, ग्रुप डी के लिए भी एकल गीत गायन प्रतियोगिता रखी गई। नन्हे कलाकारों ने सुरीले गीत-संगीत से सबका मन मोह लिया।
वर्ग के छात्रों ने “ओरे पिया” और “लगन” जैसे सूफ़ी गीतों के माध्यम से पूरे वातावरण को संगीत की स्वरलहरियों से सराबोर कर दिया।
लोक संगीत: कुछ प्रतिभागियों ने क्षेत्रीय लोक गीतों की प्रस्तुति देकर अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ाव प्रदर्शित किया।
सुर, ताल, लय और प्रस्तुतीकरण के आधार पर निर्णायक कौशल किशोर ने विजेताओं का चयन किया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच प्रतियोगिता परिणाम कुछ इस प्रकार रहा।
ग्रुप ए में प्रथम स्थान: सफ़ायर सदन ने अपनी सुरीली प्रस्तुति के लिए प्राप्त किया।द्वितीय स्थान: एमरल्ड सदन के खाते में गया। तृतीय स्थान पर रूबी सदन रहा। ग्रुप बी में प्रथम स्थान एमरल्ड, द्वितीय स्थान सफ़ायर सदन, तृतीय स्थान पर रूबी सदन के खाते में गया।ग्रुप सी व डी में प्रथम स्थान सफ़ायर, द्वितीय स्थान एमरल्ड,तृतीय स्थान पर रूबी सदन के खाते में गया।
प्रधानाचार्य शील सक्सेना ने सभी प्रतिभागियों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि, “संगीत केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि अनुशासन और एकाग्रता सीखने का माध्यम है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों के आत्मविश्वास में वृद्धि करती हैं और उन्हें अपनी कलात्मक रुचि को पहचानने का अवसर देती हैं।”
कार्यक्रम का संचालन 9 की छात्रा हर्षलीन कौर व स्वर्णिका गुप्ता ने किया । कार्यक्रम संयोजक के रूप में पुनीत साप्रा, रितु मदान, नेहा शर्मा, दलजीत कौर, अदिति शर्मा उपस्थित रहीं।













































































