राजश्री में पॉलीटेक्निक एवं फार्मेसी के छात्रों का हुआ दीक्षांत समारोह
बरेली । राजश्री इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेण्ट एण्ड टैक्नोलाजी, एवं राजश्री कॉलेज ऑफ फार्मेसी, बरेली में संचालित पॉलीटेक्निक एवं डीफार्मा डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के उत्तीर्ण छात्रों को डिप्लोमा प्रदान करने के लिये उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विगत वर्षों के 212 छात्र-छात्राओं को डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट प्रदान किये गये।
दीक्षांत समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं संस्थान के चेयरमैन राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, सचिव राकेश कुमार अग्रवाल, वाइस चेयर पर्सन डॉ मोनिका अग्रवाल, प्रबन्ध निदेशक इं रोहन बंसल, शैक्षणिक सलाहकार तूलिका अग्रवाल, सीओओ ऋषभ बंसल, ट्रस्टी डॉ अजय अग्रवाल एवं पीयूष गुप्ता ने मां सरस्वती के माल्यार्पण एवं पूजन कर किया।
संस्थान के चेयरमैन राजेन्द्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि शिक्षा का उद्देश्य डिप्लोमा प्राप्त कर सिर्फ नौकरी पाना ही नहीं बल्कि चरित्र निर्माण, समाज निर्माण व राष्ट्र निर्माण होना चाहिये। संस्थान के शैक्षणिक वातावरण से निकलकर समाज की चुनौतियों को स्वीकार करते हुये हमेशा आगे बढ़ते रहने को प्रेरित किया। संस्थान के प्रबन्ध निदेशक इं रोहन बंसल ने समस्त डिप्लोमा धारियों को प्राविधिक शिक्षा का आमजन के कल्याण में इस्तेमाल करने पर जोर दिया।
इस अवसर पर विगत सत्रों में राजश्री कॉलेज ऑफ फार्मेसी एवं राजश्री पॉलीटेक्निक संस्थान से उत्तीर्ण छात्रों ने मुख्य अतिथि से डिप्लोमा प्राप्त करते हुये अपनी शिक्षा का प्रयोग कर्तव्यों के निर्वहन में ईमानदारी, सभी परिस्थितियों में पद की गरिमा बनाये रखने, बिना किसी भय, लालच, राग, द्वेष, जाति, पंथ, भाषा, धर्म एवं राज्य के भेदभाव रहित कार्य करने की शपथ ली।
इस अवसर पर संस्थान के डीन डॉ साकेत अग्रवाल, निदेशक प्रो पंकज शर्मा, प्रो अनिल कुमार, रजिस्ट्रार दुष्यन्त माहेश्वरी, प्रधानाचार्य डा सी पी गंगवार, डॉ सुचेता, डा मुकेश गंगवार, आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समारोह के सफल आयोजन में डॉ हितेन्द्र गंगवार, हरीश गंगवार, सुभाष कुमार, रमाकान्त, वैशाली भारद्वाज, अफसर अली आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन डा स्वतन्त्र गुप्ता ने किया।













































































