किड्स बचपन कान्वेण्ट स्कूल में समर कैम्प शुरू,प्रथम दिवस में बच्चों को इनडोर गेम सिखाये गए
बदायूँ। किड्स बचपन कान्वेण्ट स्कूल में समर कैम्प का शुभारम्भ किया गया। जिसमें प्रथम दिवस में बच्चों को इनडोर गेम सिखाये गये। इनडोर गेम बच्चों के लिए मनोरंजन के साथ-साथ आराम भी प्रदान करते है। इनडोर गेम हमारी जागरूकता और एकाग्रता बढ़ाने में सहायता प्रदान करते है। इनडोर गेम के माध्यम से बच्चें अपने हाथ आँख में समन्वय, आलोचनात्मक सोच व संज्ञानात्मक क्षमताओं में अपना विशेष सुधार पाते है। किड्स बचपन कान्वेण्ट स्कूल में बच्चों को इनडोर गेम में कैरम, लूडो, सॉप सीड़ी आदि गेम खिलाये गये। बच्चों ने इन गेमों का जमकर आनन्द लिया। किड्स बचपन कान्वेण्ट स्कूल की प्रधानाचार्या नीलू शर्मा ने बताया कि इनडोर गेम के माध्यम से बच्चों में आपस में दोस्ती हो जाती है।

इनडोर गेम मस्तिष्क को व्यस्त रखने के साथ, शारीरिक समन्वय बनाये रखने और दिमाग को तेजी से और बेहतर तरीके से कार्य करना सिखाने में मदद करता है। कैरम खेलने वाली टीम में कक्षा 5 व कक्षा 4 के राघव सिंह एवं कार्तिक कश्यप प्रथम आये। कक्षा 2 में आरोही साहू और तेजसी प्रथम आयी। कक्षा 1 में पार्थवी और अदिति ने कैरम में प्रथम स्थान प्राप्त किया। लूडो की पहली टीम में कक्षा 1 आदविक मिश्रा और सना प्रथम आयी। लूडो की दूसरी टीम में कक्षा एल०के०जी० के अयान और मोक्षिक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सॉप सीड़ी में आरना और श्यान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

समर कैम्प में कार्तिक कश्यप, शिवांश कश्यप, राघव सिंह, सिद्धार्थ सिंह, सना, आरना, मोहम्मद श्यान, तेजसी, आरोही साहू, मोहम्मद अशर, मोक्षिक, आदविक मिश्रा, अर्जुन वर्मा, प्रथम सूरी, अदिति सिंह, मोहम्मद अयान, राघव व सुधीर मौर्य आदि छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। किड्स बचपन कान्वेंट स्कूल की कार्डीनेटर राजवाला पटेल ने अवगत कराया कि इनडोर गेम में रूचि लेने से बच्चों से मोबाइल की लत को आसानी से छुड़ाया जा सकता है। समस्त अभिभावकों को चाहिए कि वह घर पर अपने बच्चों के साथ इनडोर गेम खेले। इससे बच्चों का मानसिक विकास होता है।













































































