बदायूँ। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने आदेश जारी करते हुए अवगत कराया है कि विशेष सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, राजस्व अनुभाग-11. लखनऊ के कार्यालय पत्र के क्रम में राज्य एवं जनपद स्तर पर हीटवेव प्रबन्धन अधिकारी नामित किये गये हैं। इस क्रम में अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) को जनपद हीटबेव नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इस शासनादेश के क्रम में जनपद स्तर पर हीटवेव प्रबन्धन अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी बदायूँ को हीटवेव सह-नोडल अधिकारी तथा तहसील स्तर पर हीटवेव प्रबन्धन अधिकारी उपजिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी को हीटवेव सह नोडल अधिकारी नामित किया गया है। सह-नोडल अधिकारी हीटवेव के न्यूनीकरण व प्रबन्धन हेतु उत्तरदायी होंगे। उन्होंने बताया कि सह-नोडल अधिकारी के विभिन्न प्रमुख कार्य होंगे जिनमें तापमान की निगरानी करना और तापमान के वृद्धि के संभावित प्रभावों का मूल्यांकन करना। जनपद को हीटवेव के खतरों के बारे में जागरूक करना। हीटवेव से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करना और आपातकालीन उपायों की व्यवस्था करना। जनसंचार के माध्यम से लोगों को जागरूक करना एवं पूर्व चेतावनी का प्रसार करना। जरूरतमंदों को आपातकालीन सुरक्षा और सहायता प्रदान करना। संबंधित विभागों के अधिकारियों और अन्य स्टेक होल्डर्स के साथ समन्वय स्थापित करना। हीटवेव संबंधित आंकड़ों का संग्रह और रिपोटिंग करना। अन्य समस्त कार्य जो प्रदेश/जनपद स्तर पर हीटवेव के प्रबन्धन हेतु आवश्यक हो। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि हीटवेव से सम्बन्धित समस्त नामित सह-नोडल अधिकारी दिए गए समस्त बिन्दुओं का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें।