बरेली । स्वर्गीय चौधारी महेन्द्र सिंह टिकैत की 13वीं पुण्य तिथि पर भारतीय किसान यूनियन कचहरी बरेली स्थित कार्यालय पर मनाई , उनके द्वारा किसानों के हित में किये गये संघर्ष को याद किया, दो मिनट मौन के उपरान्त सभा का आयोजन गजेन्द्र पटेल की अध्यक्षता में किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए हाजी एम इकबाल एडवोकेट जिला प्रवक्ता बरेली (टिकैत) ने कहा कि चौधरी महेन्द्र सिंह टिकैत अत्याधिक सादा जीवन व्यतीत करने वाले किसान जमीन से जुड़े हुए थे, मैने सिसौली में उनको खेतों में चारा काटते देखा। बरेली में भाकियू पंचायत में पल्ली पर बैठे जमीन पर देखा, प्यास लगने पर मिटटी के मटके में पानी पीते देखा। चौधरी साहब ने संघर्ष कर किसानो, ग्रामीणों को उनका हक व सम्मान दिलाया। सभा को सम्बोधित करते हुए काशिफ रजा तहसील अध्यक्ष बरेली ने कहा कि किसान यूनियन का गठन सर्वप्रथम स्वर्गीय चौधरी महेन्द्र सिंह ने किया उनसे प्रेरणा लेकर आज भारत वर्ष में लगभग 40 किसानो के संगठन चल रहे हैं जो अपने अधिकार मनमाने में सक्षम हैं। हरी टोपी उनकी पहचान है। सभा में पीर खां, विकार उद्दीन, नईम उददीन, मो० शाहिद, राजा बाबू कश्यप एडवोकेट, अंकुश कश्यप, आमिर रजा, मो० फईम आदि मौजूद रहे।