नामांकन भरने के लिए बचे हैं अब तीन दिन, न भाजपा और न ही कांग्रेस घोषित कर सके हैं प्रत्याशी

download-7-3
WhatsAppImage2024-05-04at205835
previous arrow
next arrow

रायबरेली। नामांकन पत्र जमा करने को अब मात्र तीन दिन ही शेष बचे हैं, लेकिन भाजपा और कांग्रेस की ओर से न प्रत्याशी उतरे हैं और न ही नामांकन पत्र ही खरीदा गया। मंगलवार को तीसरे दिन बसपा व अपना दल के प्रत्याशी ने पर्चा खरीदा। अन्य छह दावेदारों ने भी पर्चे खरीदे। तीसरे दिन नामांकन जमा नहीं हुए। अब तक एक पर्चा ही जमा हो सका है।मंगलवार को बसपा प्रत्याशी ठाकुर प्रसाद यादव ने चार सेट में नामांकन पत्र खरीदा। इसके अलावा अखिल भारतीय अपना दल के दावेदार ने भी एक सेट में परचा खरीदा। राष्ट्रीय किसान श्रमिक पार्टी के दावेदार ने भी चार सेट में परचा खरीदा। हिन्दुस्तान समाज पार्टी, राष्ट्रीय आदर्श पिछड़ा दलित समाज पार्टी के दावेदारों ने एक-एक सेट परचा खरीदा। तीन निर्दलों ने चार सेट परचा खरीदा। इस प्रकार मंगलवार को आठ दावेदारों ने 15 सेट परचा खरीदा। पर्चा खरीदने में भाजपा और कांग्रेस सबसे पीछे हैं, जबकि नामांकनपत्र जमा करने की अंतिम तिथि तीन मई है।एक दिन पहले तक यह करीब-करीब साफ हो गया था कि प्रियंका रायबरेली से चुनाव लड़ने जा रही हैं। सिर्फ औपचारिक ऐलान होना बाकी है। मंगलवार को सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें चलने लगी हैं कि प्रियंका इस सीट से दावेदारी नहीं करेंगी। हालांकि रायबरेली की स्थानीय ईकाई इस बारे में कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है। उनकी निगाहें दिल्ली की ओर हैं। केंद्रीय मंत्री व अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने मंगलवार को राहुल गांधी का बिना नाम लिए उन पर हमला बोला। कहा कि 15 वर्ष तक यह क्षेत्र लापता सांसद के नाम से जाना जाता था, जबकि अब यहां विकास हो रहा है। छतोह के बाबा भगवान दास की कुटी पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने लोगों से सीधा संवाद किया और पूछा कि जब कांग्रेस का सांसद था तो मुफ्त का राशन मिलता था तो जवाब मिला, नहीं मिलता था।इस दौरान उन्होंने छतोह ब्लॉक व अमेठी लोकसभा क्षेत्र में कराए गए कार्यों को गिनाया। कहा 20 मई को जिम्मेदारी का निर्वहन करना है। लोकतंत्र को मजबूत करना है। बताया कि ब्लॉक क्षेत्र में 3400 लोगों को आवास मिला है। 16670 किसानों को वर्ष में छह हजार रुपये खाते में जा रहा है। समूह से जुड़कर ब्लाक में 390 बहनें लखपति दीदी बनी हैं। कार्यक्रम के बाद उन्होंने मंदिर पर दर्शन किया। उसके बाद केंद्रीय मंत्री ने इमरती कुआं के पास बाबा लंगुरिया दास पर माथा टेका। इस मौके पर विधायक अशोक कुमार, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विशाल सिंह, रीता वर्मा, दिलीप यादव, राघवेंद्र पांडेय, अंकेश सिंह, ब्रजपाल पासवान मौजूद रहे।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights