बदायूँ। श्री हनुमान मंदिर मीरा जी की चौकी में मंदिर के 52 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक महिला संकीर्तन मंडल द्वारा सुंदरकांड पाठ एवं बिसौली से पधारे हरि नाम संकीर्तन मंडल द्वारा भव्य संकीर्तन किया गया एवं माता रानी के पावन नवरात्रों में मंदिर सेवादार समिति द्वारा गुफा का आयोजन किया गया था। उन्हें मंदिर कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया। श्री हनुमान मंदिर में 52 वर्ष से प्राचीन हनुमान जी विराजमान हैं जो कि भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं बालाजी। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी सदस्य मंदिर पूजारी रुपेश शर्मा एवं श्री हरि नाम संकीर्तन मंडल के कृष्ण गोपाल विनोद संजीव कथुरिया एवं श्री हनुमान मंदिर सेवादार समिति के अध्यक्ष समीर बत्तरा सुमित लक्ष्य पियुष पार्थ विक्की शुभी श्रुति वाणी कोमल और खुशी का सहयोग रहा।