कछला । कोतवाली उझानी क्षेत्र के कछला माँ भागीरथी गंगा में स्नान करते समय दो छात्र डूबने लगे जिसमें एक छात्र को गोताखोरों ने बचा लिया जबकि दूसरे छात्र की गंगा में डूबकर मौत हो गई । पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। जनपद कासगंज के एम एम आई टी गर्वमेंट कॉलेज कासगंज में पॉलीटेक्निक की पढ़ाई करने आए बिहार के जिला बेबू सराय के रहने मनीष कुमार (24) पुत्र अनिल सहाय व साथ में पढ़ रहे छात्र सतीश गौड़, रामसरन पटेल, प्रियांशु दुबे, मोहित, सागर गौतम, नागेश कुमार, इंद्रजीत कुमार रविवार को उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला माँ भागीरथी गंगा घाट पर गंगा स्नान करने आये थे । जब छात्र गंगा स्नान कर रहे थे तभी गंगा स्नान करते समय मनीष कुमार व इंद्रजीत गंगा में डूबने लगे जिसमें गोताखोरों ने गंगा में डूब रहे इंदजीत को सकुशल गंगा से बाहर निकाल लिया । लेकिन मनीष कुमार गंगा में डूब गया । पुलिस ने गोताखोरों की मदद से गंगा में डूबे छात्र मनीष को काफी तलाशा लेकिन उसका पता न चला । सोमवार की सुबह पुलिस ने गोताखोरो की मदद से गंगा में डूबे मनीष के शव को गंगा से बाहर निकाला। छात्र मनीष के गंगा में डूबने की जानकारी मिलने पर पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल राजन सिंह व कॉलेज के छात्र कछला गंगा घाट पर पहुंच गए । मनीष कुमार के शव को देख कोहराम मच गया । पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।