उझानी । कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक विवाहिता का शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला । विवाहिता की मौत की सूचना मिलने पर मायके पक्ष के लोग पहुंचे । मायके पक्ष ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। सोमवार की सुबह थाना उझानी क्षेत्र के गांव अब्दुल्लागंज में सरिता (19) पत्नी अंशुल का कमरे में फांसी के फंदे पर शव लटका मिला । सरिता के मायके वालों को जब सूचना मिली तो वह उसकी ससुराल पहुंचे । मृतका सरिता का मायका जनपद बरेली के थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के गांव हेमूपुरा में है। सूचना मिलने पर मृतका के ससुराल पहुंचे उसके भाई प्रदीप पुत्र राम बहादुर ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि उसने अपनी बहिन सरिता का विवाह एक वर्ष पूर्व थाना उझानी क्षेत्र के रहने वाले अंशुल पुत्र कैलाश के साथ किया था । लेकिन सरिता के ससुरालीजन शादी में मिले दहेज से खुश नहीं थे और आए दिन उसकी बहिन सरिता को तरह – तरह से प्रताड़ित व मारपीट कर उसे घर से निकालते थे । तहरीर में लिखा है कि उसने कई बार पंचायत कर अपने बहिन के ससुरालियों को समझाया लेकिन उनकी समझ में नहीं आया । तहरीर में लिखा है कि उसे सुबह 8 बजे सूचना मिली कि उसकी बहिन की मौत हो गई है जिसका शव उसकी ससुराल में रखा है। मृतका के भाई प्रदीप ने अपने बहिनोई अंशुल व उसके भाई मोहित और उसके माता – पिता पर दहेज की लालच में हत्या करने की तहरीर दी है। पुलिस ने ससुरालीजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। सरिता की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया ।