बदायूं । सदर कोतवाली क्षेत्र के नई सराय निकट बड़ा दरवाजा का रहने वाला गुलफाम पुत्र फिरोज अहमद की शादी थाना मुजरिया क्षेत्र के सेमरा बलबीरपुर गांव में हुई थी। शादी के बाद पत्नी से गुलफाम का विवाद हो गया। बताया जाता है की गुलफाम की पत्नी ने उसके खिलाफ कोर्ट में मुकदमा भी डाला है। एक दिन गुलफाम पत्नी के गांव सेमरा बलबीरपुर पहुंचा तो वहां साढू व कुछ लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। जिससे उसके चोटे भी आई। जिसकी शिकायत उसने थाना मुजरिया पुलिस से की। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे क्षुब्ध होकर उसने आला अधिकारियों के चक्कर भी लगाए। लेकिन वहां भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। थाना मुजरिया पुलिस की कार्य प्रणाली से क्षुब्ध होकर गुलफाम सोमवार को आज एसएसपी ऑफिस पहुंच गया और एसएसपी ऑफिस के सामने पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास करने लगा। लेकिन चौकन्नी पुलिस ने उसे घेर लिया और घटना घटित होने से बचा ली। अगर पुलिस चौकन्नी नहीं होती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है।