उझानी । कोतवाली क्षेत्र के कछला में पाँच लोगों ने पड़ोस में रहने वाली माँ – बेटी को मारपीट कर घायल कर दिया । जिसकी घायल माँ – बेटी ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने घायल माँ का उझानी के सरकारी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है।बुधवार को कोतवाली उझानी क्षेत्र के कछला के वार्ड नम्बर 6 की रहने वाली जाकरून (75) पत्नी बाबू ने बताया कि उसके पड़ोसियों ने उसके बकरे की टांग तोड़ दी । जब उसने इसकी शिकायत पड़ोसियों से की तो पड़ोस में रहने वाले 5 लोगों ने मिलकर उसे व उसकी बेटी जैनव के साथ मारपीट कर दी जिससे वह घायल हो गई । घायल जाकरून ने मारपीट करने वालों की कछला चौकी पुलिस व उझानी पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने घायल जाकरून का उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।