उझानी । कोतवाली क्षेत्र के कादरचौक मार्ग पर एक गांव के समीप नींद की झपकी आने से बाइक सवार दीवार से टकरा गए जिससे बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए । जिन्हें उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने घायलों की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया ।बुधवार की सुबह थाना उसहैत क्षेत्र के गांव टिकुरी के रहने छोटे लाल (45) पुत्र प्रेमलाल व थाना बिल्सी क्षेत्र के गांव सदरपुर के रहने वाले मित्रपाल (70) पुत्र जोगन बाइक द्वारा जा रहे थे वह जैसे ही थाना उझानी क्षेत्र के कादरचौक मार्ग पर गांव पतौरा के समीप पहुंचे । बताया जाता है तभी बाइक चला रहे छोटे लाल को नींद की झपकी आ गई जिससे बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई । जिससे छोटे लाल व मित्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एम्बुलेस ने दोनों घायलों को उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां मौजूद डॉक्टर राजकुमार गंगवार ने घायलों की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया ।