बदायूं क्लब में भारतीय नव वर्ष मेला का हुआ भव्य उद्घाटन,लोगों ने खूब लुत्फ उठाया

बदायूं। भारतीय नव वर्ष मेला समिति द्वारा नव सम्वतसर चैत्र शुल्क प्रतिपदा विक्रम संवत 2081 की पूर्व संध्या पर एक दिवसीय विशाल भारतीय नव वर्ष मेला बदायूं क्लब प्रांगण में आज भव्य रुप से आयोजित किया गया, जिसका भव्य उद्घाटन मंत्र उच्चारण के साथ नारियल फोड किया गया। मेले में अनेक सांस्कृतिक प्रतियोगितायें जैसे भारतीय समूह नृत्य, भारतीय वेशभूषा, गायन, रंगोली एवं चित्र में रंग भरो प्रतियोगिताये आयोजित हुयीं जिसमें 250 से अधिक बच्चों ने भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। बच्चों के लिए खेलकूद के झूले व खान-पान के स्टॉल भी होगे रात्रि में भव्य संगीतमय संध्या हुई। जिसमें विशेष कलाकारो ने प्रस्तुति दी। उपरोक्त मेला पूर्णतया निःशुल्क एवं भारतीय संस्कृति के उत्थान के उद्देश्य से आयोजित किया गया जिसमें आम जनमानस की सहभागिता रही। सभी प्रकार की प्रतियोगिता मे लगभग 250 प्रतियोगीयो ने सहभागिता की है । उद्योगपति देवेंद्र मिनोचा उर्फ मोनू मिनोचा को सम्मानित भी किया गया।

मेला समिति के मीडिया प्रभारी इंजी दीपक गुप्ता ने बताया है कि मेले में बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गयी जिनमे समूह नृत्य, गायन, रंगोली, चित्र में रंग भरो और फैंसी ड्रेस प्रमुख रहें मेले में विभिन सांस्कृतिक आयोजनों के साथ साथ एवं मनोरजक स्टाल भी लगें है रात्रि में विशेष भव्य संगीत संध्या रात्रि में भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसमे चिराग इंटर नेशनल आर्ट ग्रुप द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई। आयोजन में मुख्य अतिथि विधान परिषद् सदस्य वागीश पाठक , अध्यक्षता महंत सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम मटरू मल शर्मा रहें। एवं विशिष्ट अतिथि व्यवसायी सूर्य प्रकाश वैश्य रहे। कार्यक्रम में छोटे बच्चों के लिए विविध झूले, मनोरंजक स्टाल, खान पान के स्टाल एवं स्वदेशी निर्मित स्टाल लगे है जो जनमानस को लुभाया। मेला अध्यक्ष नीरज रस्तोगी संरक्षक प्रेमस्वरूप पाठक,सुनील कुमार गुप्ता, विशाल, महामंत्री अक्षत अशेष, मीडिया प्रभारी दीपक गुप्ता, मंत्री रजनी मिश्रा. अंकित पटेल संजीव प्रजापति अजय मथुरिया उपाध्यक्ष रवींद्र मोहन सक्सेना, आदित्य मार्गदर्शक अशोक भारती रहे।