अलीगढ़। गभाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामले में महिला समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिनमें से महिला को गिरफ्तार कर लिलया गया है। मामले की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा गया कि 5 अप्रैल की शाम 7:30 के करीब पड़ोस की रहने वाली एक महिला किशोरी को शौच के बहाने बुला कर ले गई थी। इसी दौरान वहां पर पहले से ही मौजूद युवक ने पकडकर दुष्कर्म किया और कपडे़ भी फाड़ दिए। चाचा के लड़के ने आरोपी से कहा तो उससे भी गाली-गलौज करने लगा। पुलिस ने मामले में तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी की तलाश में लग गई है।