बदायूं। सिविल लाइन थाने के गांव आरिफपुर नवादा के 21 वर्षीय शिवांशु गौतम 02 अप्रैल को लापता हो गए थे। वह घर से बाइक लेकर निकला और घर पर कह गया अभी कुछ देर में वापस आते है,वह देर रात तक वापस नही आया, मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ हो गया। घर वालो ने तलाशा औऱ बाद में गुमशुदगी दर्ज कराई। लेकिन घर वालों ने इस तरह हत्या और इस वजह से हत्या होना सपने में भी नही सोचा था, घर वालों को किसी युवती से प्रेम प्रसग की जानकारी भी नही थी। गाँव की प्रेमिका इतनी शातिर औऱ पेशेवर अपराधी की तरह प्लांनिग व हत्याकांड को अंजाम देगी युवक-युवती के घर वाले क्या पुलिस भी हैरत में है। बदायूँ से लापता युवक की हत्या, बरेली में मिला शव, पुलिस ने प्रेमिका और दो युवक गिरफ्तार कर लिए है।बदायूं में यह सनसनीखेज मामला सामने आया है। दो अप्रैल से लापता युवक की हत्या कर दी गई। उसका शव बरेली के सुभाषनगर क्षेत्र में मिला। युवक की हत्या उसकी प्रेमिका ने अपने पहले प्रेमी के साथ मिलकर की है। पुलिस ने दो लड़कों के साथ प्रेमिका को पकड़ा है। तीनों से पूछताछ की जा रही है। दो अप्रैल से लापता युवक शिवांशु गौतम (21) का हत्या कर दी गई। उसका शव बरेली के सुभाष नगर इलाके में मिला है। बताया जा रहा है कि शिवांश का कादरचौक थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उस युवती का शिवांशु से पहले उसके दोस्त सनी से प्रेम प्रसंग चला था। शिवांशु और सनी दोनों गहरे दोस्त थे। वह एक-दूसरे के घर भी आते-जाते थे। शिवांशु गौतम सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में नवादा का रहने वाला था। शिवांशु गौतम के लापता होने के बाद से परिजन उसे तलाश कर रहे थे। पुलिस भी तलाश में जुटी थी। कॉल डिटेल के आधार पर रविवार सुबह पुलिस ने उसकी प्रेमिका को पकड़ लिया। उसके साथ दो लड़के भी पकड़े गए। पुलिस ने बताया पूछताछ में लड़की ने ही शिवांशु की हत्या करना कबूल किया है। पुलिस उसकी निशानदेही पर शव लेने के लिए बरेली पहुंच गई है।