बदायूं। बाबा कॉलोनी में दो बच्चों की हत्या से हर कोई स्तब्ध है। बुधवार को दिनभर पीड़ित परिवार के घर लोगों का तांता लगा रहा। पीड़ित परिजनों के प्रति हमदर्दी जाहिर करने उत्तर प्रदेश सरकार की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी भी पहुंचीं। इस दौरान उनके साथ सांसद संघमित्रा मौर्य भी मौजूद रहीं। पीड़ित परिवार के प्रति हमदर्दी जताने के बाद राज्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत की। चुनिंदा सवालों पर बातचीत में उन्होंने साजिद के एनकाउंटर को सही ठहराया और कहा कि जो दूसरा आरोपी रह गया है, उससे भी पूछताछ हो और फिर उसे मार देना चाहिए।सवाल- जिस तरह से यह जघन्य अपराध हुआ है एक आरोपी ढेर हो गया। दूसरा पकड़ा नहीं गया। आप क्या कहेंगी।जवाब- पुलिस और प्रशासन लगा हुआ है। कहीं से भी पकड़े। पकड़ा जाएगा।सवाल- परिवार का कहना है जो पकड़ा गया और मुठभेड़ में मारा गया। पूछताछ नहीं हुई और कहीं न कहीं वारदात के कारण को लेकर बात स्पष्ट नहीं है।जवाब- हर वारदात का कारण सामने नहीं आता। जब उसने दो बच्चों की हत्या की है, तो फिर ऐसी स्थिति में जो कुछ भी हुआ वो सही हुआ है। मैं तो सोचती हूं कि जो दूसरा व्यक्ति रह गया है, उसके साथ पूछताछ हो फिर उसको उसको मार देना चाहिए।सवाल– पीड़ित परिवार कह रह है कि आरोपी के घर बुलडोजर कब पहुंचेगा? जवाब– अब वो तो दुखी परिवार है, जो कह रहा है, उसमें मैं तो यही कहूंगी कि सरकार के माध्यम से कोई चूक नहीं होगी। कार्रवाई होगी।बदायूं में दो बच्चों की हत्या के आरोपी साजिद के एनकाउंटर की मजिस्ट्रियल जांच होगी। डीएम मनोज कुमार ने एनकाउंटर की मजिस्ट्रेट जांच के लिए आदेश दिए हैं। डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट से जांच कर 15 दिन में जांच आख्या मांगी है। उधर, इस हत्याकांड में नामजद साजिद के भाई जावेद का अब तक कोई पता नहीं चला है। उसकी तलाश में पुलिस की चार टीमें लगी हुई हैं।